वैशाली जिला के सलाह पंचायत के मुखिया विपिन कुमार जो विपिन सर के नाम से प्रचलित है मुखिया के साथ-साथ शिक्षक भी है और पंचायत सरकार भवन बनवाने के लेकर एक आवेदन वैशाली डीएम कार्यालय दिया था लेकिन उसका आवेदन एक्सेप्ट नहीं किया गया उन्होंने बताया की वहां पर उनका अपमान किया गया है ऑफिस से बाहर निकल गया आवेदन तक नहीं लिया गया इसी बात को लेकर वे वैशाली डीएम यशपाल मीणा काफी नाराज है और लगातार सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की इतना ही नहीं डीएम के अलावा चिराग पासवान के खिलाफ जमकर मुहिम छेड़ दी उनकी कहना है की दोनों की मिली भगत है उनकी पंचायत में गड़बड़ी चल रही है इतना ही नहीं लाखों रुपए गवर्न का आरोप भी लगाया है और आज हाजीपुर के कौनहारा घाट (श्मशान घाट) है वहां पहुंचकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सांकेतिक तौर पर वैशाली डीएम के खिलाफ महिम छेड़ दिया है उन्होंने कहा है आवेदन नहीं लिया गया है हम अपने तमाम वैशाली वासियों से जरूर यह कहेंगे कि समस्या के आवेदन लेकर हाजीपुर अक्षय अक्षय वट राय स्टेडियम में अपना आवेदन लेकर आए और उन्होंने कहा देखते हैं कब तक आवेदन नहीं लेते हैं

खान सर उतारे विपिन सर के समर्थन में
खान सर उतारे विपिन सर के समर्थन में खान सर ने कहा हमारी सेवा के लिए भेजा गया है ऐसे लोग को यहबात शोभा नहीं देती है , वह भी एक पढ़े लिखे आईएएस अधिकारी को की जब आप ऐसे बोलिएगा तो एक थाने में बैठे आपके
सबोडिनेट लोग क्या काम करेंगे तो पद ऐसा होना चाहिए की डीएम के लोग रिस्पेक्ट करें एक समय था | लोग डीएम को डीएम साहब कहते थे कलेक्टर साहब कहते थे आपके ऊपर प्रेशर है कुछ भी है इज्जत से बात करने में क्या जाता है आवेदन तक नहीं लिया । खान सर ने कहा डीएम का पावर है तो हाजीपुर छपरा फोर लेन बनवा दीजिए नहीं बनवा सकते हैं हम गारंटी लिख के दे सकते हैं |
बिहार के राज्यपाल से मिले तेजस्वी प्रसाद यादव सौंपा बिगड़ती विधि व्यवस्था को लेकर ज्ञापन सौंपा गया