---Advertisement---

T20 इंटरनेशनल मैच में सबसे तेज शतक साहिल चौहान तोड़ा रिकॉर्ड

By
Last updated:
Follow Us

टी-20 इंटरनेशनल मैच में सबसे तेज शतक साहिल चौहान क्या आपको पता है साहिल चौहान टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए क्योंकि वह इकलौता खिलाड़ी बन गए हैं साहिल ने साइप्रस के खिलाफ 27 बॉल पर सेंचुरी लगाकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया देया है

मैच साइप्रस के इपिसकोपी में सोमवार को खेला गया। साहिल चौहान ने 41 बॉल पर 144 रन की पारी खेली है । इनमें 18 छक्के और 6 चौके शामिल है। साहिल चौहान की इस पारी के दम पर एस्टोनिया ने 191 रन का टारगेट देया है जी 13 ओवर में चेज कर साइप्रस पर 6 विकेट की जीत हासिल कर ली |

जैन निकोल का 5 महीने पुराना रिकॉर्ड तोड़ा दिया साहिल चौहान ने पाच महीने पहले नामीबिया के बैटर जैन निकोल लॉफ्टी-ईटन का रिकॉर्ड तोड़ है। जैन निकोल लॉफ्टी-ईटन ने ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में नेपाल के खिलाफ महज 33 बॉल पर सेंचुरी पूरी की है | उन्हों ने 36 बॉल की पारी में 101 रन बनाए। ईटन की पारी में 8 छक्के और 11 चौके शामिल है। उन्होंने 285.72 के स्ट्राइक रन रेट से बनाए थे |

साहिल चौहान ने गेल का IPL रिकॉर्ड भी तोड़ा साहिल चौहान ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर वेस्टइंडीज के एक विस्टफोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। गेल ने 2014 IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ क्रिस गेल महज 30 गेंदों पर शतक लगाई था। क्रिकेट में सबसे तेज शतकों की लिस्ट में

कौन-कौन खिलाफ के नाम है मै आपको बता देता हूं कि नंबर वन पर साहिल चौहान है जिन्होंने 27 गेंद में शतक ठोका एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया देया है नंबर दो पर जैन निकोल लोफी ईटन है जिन्होंने 33 गेंदों में शतक ठोका है नंबर तीन पर जिंबाब्वे के सिकंदर रजा ने 33 गेंदों में उन्होंने भी शतक ठोका हुआ है नंबर चार पर कुशल मल्ला ने 34 गेंदों पर शतक ठोका हुआ है नेपाल के एक बल्लेबाज कुशल मल्ला नंबर पांच पर है रोहित शर्मा ने 35 गेंदों पर शतक ठोका दिया है और नंबर छह पर डेविड मिलर जो जिन्होंने 35 गेंदों पर शतक ठोका हुआ

For Feedback - feedback@example.com
Join Our WhatsApp Channel

Related News

Leave a Comment