---Advertisement---

Bihar Constable Vacancy 2025: बिहार में सिपाही के 19,838 पदों पर निकली भर्ती, कहां करें आवेदन ?

By
On:
Follow Us

Bihar Constable Vacancy 2025 : सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) ने पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत कुल 19,838 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आवेदन की प्रक्रिया 18 मार्च, 2025 से शुरू होगी और इच्छुक उम्मीदवार 18 अप्रैल, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार CSBC की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

BIHAR CONSTABLE VACANCY 2025  –  OVERVIEW

विभाग का नामबिहार पुलिस विभाग
पोस्ट नामसिपाही
रिक्तियां19838 पद
उम्र18 से 35 वर्ष
आवेदन की तरीकाऑनलाइन
आवेदन  प्रारंभ तिथि18 /03/2025
आवेदन अंतिम तिथि18/04/2025
Official Websitehttps://csbc.bihar.gov.in/

BIHAR CONSTABLE VACANCY  2025 :- DOCUMENTS REQUIRED

  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो

BIHAR POLICE BHARTI 2025: CATEGORY WISE VACANCY

केंद्रीय चयन पर्षद (CSBC) ने बिहार पुलिस सिपाही संवर्ग में विभिन्न जिलों और इस भर्ती के जरिए अलग-अलग श्रेणियों के लिए पद आरक्षित किए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार कैटेगरी वाइज वैकेंसी की पूरी जानकारी नीचे दी गई टेबल में देख सकते हैं। यह भर्ती बिहार पुलिस में शामिल होने का सुनहरा अवसर है।

CATEGORYVACANCY
गैर आरक्षित (UR)7935
आर्थिक रुप से कमजार वर्ग (EWS)1983
अनुसूचित जाति (SC)1983
अनुसूचित जनजाति199
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC)3571
पिछड़ा वर्ग (BC)2381
पिछड़े वर्गों की महिलाएं (BCW)595

BIHAR POLICE BHARTI 2025 : SELECTION PROCESS

प्रथम चरण में 100 अंकों की लिखित परीक्षा होगी जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार का एक प्रश्न-पत्र होगा। दो घंटों के प्रश्न-पत्र में कुल 100 प्रश्न होंगे जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक (01) अंक देय होगा।
द्वितीय चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जायेगी जिसके लिए आरक्षण कोटिवार लिखित परीक्षा की मेधा के आधार पर रिक्तियों के पाँच (05) गुणा अभ्यर्थियों का आरक्षण कोटिवार चयन किया जाएगा। सिपाही के पद पर नियुक्ति हेतु चयन के लिए अंतिम मेधा सूची शारीरिक दक्षता परीक्षा के अधीन तीनों स्पर्धाओं यथा दौड़, गोला फेंक एवं ऊँची कूद में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर तैयार की जायेगी।

BIHAR POLICE CONSTABLE EXAM AGE LIMIT

Minimum Age 18 years
Maximum Age35 years
Relaxation In Age LimitAs Per Rules

शारीरिक मानदंड (PHYSICAL STANDARDS)

पुरुष उम्मीदवारों के लिए

श्रेणीऊंचाई छाती फुलाने आने के बादछाती (फुलाने आने के बाद)
सामान्य/BC/EBC165 सेमी86 सेमी
SC/ST160 सेमी84 सेमी

महिला उम्मीदवारों के लिए

  1. सभी श्रेणियों के लिए न्यूनतम ऊँचाई 155 सेमी होनी चाहिए।
  2. न्यूनतम वजन 48 किलोग्राम अनिवार्य है।
For Feedback - feedback@example.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment