नई दिल्ली : मोदी सरकार ने देश में जाति जनगणना कराने का फैसला किया है। मोदी कैबिनेट ने बुधवार को यह फैसला लिया है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि जातियों की गणना जनगणना (Caste Census In India) में होगी। सरकार ने जानकारी दी कि अगली जनगणना में जातियों की भी गणना होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट मीटिंग हुई। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हमेशा जातियों का इस्तेमाल वोट बैंक के लिए किया है। बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और विपक्षी पार्टियों के नेता लगातार सरकार से देश में जातिगत जनगणना कराने की मांग कर रहे हैं।
केंद्रीय कैबिनेट ने जातिगत जनगणना पर मुहर लगाई.
— SansadTV (@sansad_tv) April 30, 2025
आगामी जनगणना में जाति की भी गणना होगी.
संविधान के अनुच्छेद 246 की केंद्रीय सूची में 69वें नंबर पर है जनगणना का विषय.#CabinetDecisions #CasteCensus @narendramodi pic.twitter.com/qPpGJoJbmt
सरकार ने जाति जनगणना करवाने का किया ऐलान
बता दें कि इससे पहले मोदी कैबिनेट ने जाति जनगणना करवाने की घोषणा की थी. इसकी जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि जनगणना केंद्र के अधिकार क्षेत्र में आती है लेकिन कुछ राज्यों ने सर्वे के नाम पर जाति गणना की है.
कांग्रेस पर साधा निशाना
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि कांग्रेस सरकारों ने हमेशा जाति जनगणना का विरोध किया है. 2010 में दिवंगत डॉ मनमोहन सिंह ने कहा था कि जाति जनगणना के मामले पर कैबिनेट में विचार किया जाना चाहिए.